About Us
परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री बाबा साहब के असीम त्याग और परीश्रम के फलस्वरूप सन् 1943 से संस्था का शुभारंभ हुआ ग्वालियर नगर में बाबा गोखले जी के द्वारा प्रारंभ किए गए इस पवित्र कार्य में अनेक सम्मानित शिक्षाविद, कर्मठ और समर्पित भाव से कार्य करने वाले सहयोगीयों से संस्था का स्वरूप और क्षेत्र विस्तृत होने लगा।
यहां संस्थागत 80 वर्षों से अपनी गरिमा और लोकप्रियता के फलस्वरूप शिक्षा क्षेत्र में विशेष स्थान बनाए हुए हैं 1943 से 1958 तक के संस्था सार्वजनिक शिशु पाठशाला के नाम से संचालित थी। 1959 से सार्वजनिक शिशु पाठशाला का रूपांतर सार्वजनिक माध्यमिक विद्यालय के नाम से कक्षा 1 से 8 तक शासन की अनुमति से किया गया।
1959 से संस्था को नर्सरी से 8 तक की कक्षाओं के मान्यता एवं अनुदान प्राप्त है । बाबा गोखले शिशु विभाग की भी शासन द्वारा मान्यता प्राप्त है ।विद्यालय में वर्तमान में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन कराया जाता है।
Facilities
विद्यालय में खेल के दो मैदान है| जहाँ पर खेल विभिन्न गतिविधियाँ (आउटडोर/इंडोर) संपन्न करायी जाती है |
विद्यालय में सुसज्जित कंप्यूटर लैब अलग से बनी हुई है, जिसमे कंप्यूटर में निपुण शिक्षकों द्वारा छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाता है|
विद्यालय में मेघावी छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है तथा शासन के नियमानुसार छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है|
समय-समय पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं को शैक्षणिक ज्ञान के विस्तार हेतु ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण भी कराया जाता है|
मध्यान्ह भोजन शासन द्वारा प्राप्त मध्यान्ह भोजन छात्र / छात्राओं को नियमित दिया जाता है |
छात्र/छात्राओं के विषय सम्बंधित किताबों के साथ मनोरंजन, ज्ञान, क्रीडा, एवं अन्य उपयोग में आने वाली किताबों का संग्रह है|
Courses
Hindi, English, Maths, G.K, Drawing
Hindi, English, Maths, E.V.S, Computer, G.K, Drawing
Hindi, English, Maths, Sanskrit, Science, Social Science, Computer
Our Teachers
Latest Activities