Download  

About Us

Home

/

About Us

about sarvajanik school gwalior

संस्था का परिचय

About Us

परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री बाबा साहब के असीम त्याग और परीश्रम के फलस्वरूप सन् 1943 से संस्था का शुभारंभ हुआ ग्वालियर नगर में बाबा गोखले जी के द्वारा प्रारंभ किए गए इस पवित्र कार्य में अनेक सम्मानित शिक्षाविद, कर्मठ और समर्पित भाव से कार्य करने वाले सहयोगीयों से संस्था का स्वरूप और क्षेत्र विस्तृत होने लगा। यहां संस्थागत 80 वर्षों से अपनी गरिमा और लोकप्रियता के फलस्वरूप शिक्षा क्षेत्र में विशेष स्थान बनाए हुए हैं 1943 से 1958 तक के संस्था सार्वजनिक शिशु पाठशाला के नाम से संचालित थी। 1959 से सार्वजनिक शिशु पाठशाला का रूपांतर सार्वजनिक माध्यमिक विद्यालय के नाम से कक्षा 1 से 8 तक शासन की अनुमति से किया गया। 1959 से संस्था को नर्सरी से 8 तक की कक्षाओं के मान्यता एवं अनुदान प्राप्त है । बाबा गोखले शिशु विभाग की भी शासन द्वारा मान्यता प्राप्त है ।विद्यालय में वर्तमान में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन कराया जाता है।

उद्देश्य:

  • बालकों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास का लक्ष्य रखते हुए नैतिक मूल्यों के अनुसार उनके चरित्र को ढालना और उन्हें संस्कारित करना संस्था का मूल उद्देश्य है।
  • बालको को स्वावलंबन, परिश्रम और लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित करना।
  • शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम के अनुसार कम्प्यूटर शिक्षा , व्यवसायिक शिक्षा देना।
  • उक्त उद्देश्यो की पूर्ति हेतु अनुभवी कुशल और योग्य शिक्षको का मार्गदर्शन निरंतर प्राप्त करना।