परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री बाबा साहब के असीम त्याग और परीश्रम के फलस्वरूप सन् 1943 से संस्था का शुभारंभ हुआ ग्वालियर नगर में बाबा गोखले जी के द्वारा प्रारंभ किए गए इस पवित्र कार्य में अनेक सम्मानित शिक्षाविद, कर्मठ और समर्पित भाव से कार्य करने वाले सहयोगीयों से संस्था का स्वरूप और क्षेत्र विस्तृत होने लगा। यहां संस्थागत 80 वर्षों से अपनी गरिमा और लोकप्रियता के फलस्वरूप शिक्षा क्षेत्र में विशेष स्थान बनाए हुए हैं 1943 से 1958 तक के संस्था सार्वजनिक शिशु पाठशाला के नाम से संचालित थी। 1959 से सार्वजनिक शिशु पाठशाला का रूपांतर सार्वजनिक माध्यमिक विद्यालय के नाम से कक्षा 1 से 8 तक शासन की अनुमति से किया गया। 1959 से संस्था को नर्सरी से 8 तक की कक्षाओं के मान्यता एवं अनुदान प्राप्त है । बाबा गोखले शिशु विभाग की भी शासन द्वारा मान्यता प्राप्त है ।विद्यालय में वर्तमान में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन कराया जाता है।