From The Desk of Principal
प्रिय छात्र/छात्राओं,
नवीन शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र/छात्राओ का विद्यालय परिवार अभिनन्दन करता है| यह नगर का सर्वाधिक पुराना एवं प्रतिष्ठित विद्यालय है| यहाँ से कई विद्यार्थी अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर आज समाज में प्रतिष्ठित स्थानों पर कार्यरत है|
संस्कृत सुभाषित ‘विद्या ददाति विनयम्’ के अनुसार विद्या ग्रहण करने से विनय अर्थात- नम्रता, सुशीलता प्राप्त होती है| तदनुसार मैं सभी छात्र/छात्राओं से आशा करती हूँ कि वे विद्यालय के अनुशासन में रहकर नियमों का पालन करते हुए विद्याग्रहण करें एवं अपने माता-पिता, गुरुजनों, एवं विद्यालय का नाम रोशन करें|
पुनः सभी का नवीन शैक्षणिक सत्र में अभिनन्दन करती हूँ|
अल्पना करकरे
प्र.प्रधानाध्यापिका
सार्वजनिक माध्यमिक विद्यालय,
ग्वालियर!